Today we are going to share Best Happy Mothers Day Poems in Hindi for Kids & Children, Mothers day is a day dedicated to Mothers, as well as motherhood and to respect the maternal bonding. Mothers have the biggest influence in the society, mother is our first teacher, friend, love, doctor etc. We've added Best Poem on Mothers Day in Hindi including Short Mothers Day Poem in Hindi for Kids, Heart Touching & Sad Maa Par Kavita in Hindi (हिंदी माँ कविता ), Beautiful Maa Poem on Mother's Love, Cute Mothers Poetry for Son & Daughter. Wish you all a very Happy Mothers Day :)
Special माँ हिंदी कविता, Happy Mothers Day Poems in Hindi for Kids & Children
1) Happy Mothers Day Poems in Hindi for Kids
घुटनो से रेंगते रेंगते
कब पैरो पर खड़ा हुआ
तेरी ममता की छाव में
ना जाने कब बड़ा हुआ
काला टीका दूध मलाई
आज भी सब कुछ वैसा हैं
एक मैं ही मैं हूँ हर जगह
प्यार ये तेरा कैसा हैं
सीदा-सादा , भोला-भाला
मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ
मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ
2) माँ हिंदी कविता, Maa Par Kavita in Hindi Language
कैसा था नन्हा बचपन वो
माँ की गोद सुहाती थी ,
देख देख कर बच्चों को वो
फूली नहीं समाती थी।
ज़रा सी ठोकर लग जाती तो
माँ दौड़ी हुई आती थी ,
ज़ख्मों पर जब दवा लगाती
आंसू अपने छुपाती थी।
जब भी कोई ज़िद करते तो
प्यार से वो समझाती थी,
जब जब बच्चे रूठे उससे
माँ उन्हें मनाती थी।
खेल खेलते जब भी कोई
वो भी बच्चा बन जाती थी,
सवाल अगर कोई न आता
टीचर बन के पढ़ाती थी।
सबसे आगे रहें हमेशा
आस सदा ही लगाती थी ,
तारीफ़ अगर कोई भी करता
गर्व से वो इतराती थी।
होते अगर ज़रा उदास हम
दोस्त तुरन्त बन जाती थी ,
हँसते रोते बीता बचपन
माँ ही तो बस साथी थी।
माँ के मन को समझ न पाये
हम बच्चों की नादानी थी ,
जीती थी बच्चों की खातिर
माँ की यही कहानी थी।
Miss You Maa
3) Beautiful Maa Poem in Hindi Fonts on "माँ का वर्णन"
वो सुन्दर से नैन..
ना काजल, ना मेकअप..
वो शक्कर सी बोली..
जो सुनले, वो पागल..
ये काँच की चिडिया..
जिसकी खन खन, हो दर्पण..
वो चाँदी की पायल..
करे घर को पावन..
वो माँ की हथेली..
हम सबकी दवा है..
वो हाथ उनका सर पर..
खुशी ही, खुशी है..
वो गोदी में सोना..
दुनिया से, परे हो..
वो माँ के कदम में..
मेरा दिन, मेरी रातें..
माँ तेरी मुस्कराहट को..
मेरा सलाम, मेरा सलाम..
~Aparna Agrawal
4) Short Mother Day Special Poem in Hindi Characters
जीवन का रीज़न है माँ,
साँसों की ऑक्सीजन है माँ,
जानते कितने मर्जो की दवा है माँ,
तपती धुप में ठानी हवा है माँ,
जीवन का सबसे बड़ा उपहार है माँ,
प्रभु का हम पर बड़ा उपकार है माँ,
भगवन की एक सूरत है माँ,
जीती जागती प्रभु की मूरत है माँ,
हर रिश्ते में सबसे खूबसूरत है माँ,
5) Happy Mothers Day Poems in Hindi from Daughter
साल के बाद आया है यह दिन
करने लगे हैं सब याद पल छिन
तुम ना भूली एक भी चोट या खुशी
ना तुमने भुलाया मेरा कोई जन्म दिन
और मैं जो तुम्हारी परछाई हूँ
वक्त की चाल-रोज़गार की ढाल
सब बना लिए मैंने औज़ार
पर माँ! नासमझ जान कर माफ़ करना
करती हूँ तुमको प्यार मैं हर पल
खामोशी तनहाई में अर्पण किए
मैंने अपनी श्रद्धा के फूल तुमको
जानती हूँ मिले हैं वो तुमको
क्योंकिदेखी है मैंने तुम्हारी निगाह
प्यार गौरव से भरी मुझ पर
जब भी मैं तुम्हारे बताए
उसूलों पर चलती हूँ चुपचाप
माँ! मुझमें इतनी शक्ति भर देना
गौरव से सर उठा रहे तुम्हारा
कर जाऊँ ऐसा कुछ जीवन में
बन जाऊँ हर माँ की आँख का सितारा
आज मदर्स डे के दिन
"अर्चना"कर रही हूँ मैं तुम्हारी
श्रद्धा, गौरव और विश्वास के चंद फूल लिए
~ अर्चना हरित
6) Hindi Kavita on Maa
निर्भिक होकर उड़ चल अपनी डगर को
अम्बर सा आँचल लिये, तुम्हारी “माँ” है
रँज-ओ-ग़म के बादल भी काफ़ूर हो जायेंगे
आशियाने में पास तुम्हारे, तुम्हारी “माँ” है
किसकी तलाश में भटक रहा है मदार-मदार
काशी क्या, हरम क्या, बस तुम्हारी “माँ” है
ममता की गहराई से हार गया समन्दर भी
देख तेरी मुस्कान, जी रही तुम्हारी “माँ” है
तेरे कदमों की आहट से बढ़ जायेगी धड़कनें,
जाने कब से इंताजर में बैठी तुम्हारी “माँ” है
कवियों की करतूतों से, भ्रमित न हो तू
मु-अत्तर गुल्सिताँ सिर्फ़ तुम्हारी “माँ” है
उपमाओं से ना बदल शख़्सियत ऐ ‘कवि’
उसे “माँ” ही रहने दे, वो तुम्हारी “माँ” है
7) Poem on Mothers Day in Hindi
भगवान् का दूसरा रूप है माँ,
उनके लिए दे देंगे जां,
हमको मिलता जीवन उनसे,
कदमो में है स्वर्ग बसा,
संस्कार वह हमें सिखलाती,
अच्छा-बुरा हमें बतलाती,
हमारी गलतियों को सुधारती,
प्यार अह हम पर बरसाती,
तबीयत अगर हो जाए खराब,
रात-रात भर जागते रहना,
माँ बिन जीवन है अधुरा,
खाली-खाली सूना-सूना,
खाना पहले हमें खिलाती,
बाद में खुद है खाती,
हमारी ख़ुशी में खुश हो जाती,
दुःख में हमारे आंसू बहाती,
कितने खुशनसीब है हम,
पास हमारे है माँ,
होते बदनसीब वे कितने,
जिनके पास न होती माँ.
Happy Mothers Day 2016
Hope that all these poems touched your heart and surely will send & share to your mother & friends also on this Mother's Day. If you liked this post then don't forget to share on social sites like Facebook, G+, Twitter, Pinterest etc. Happy Mothers Day :)